Rajasthan Darshan Package: राजस्थान भ्रमण करने के लिए Rajasthan Tourism Department के द्वारा Rajasthan Darshan Package दिया गया है जिसमे राजस्थान भ्रमण करने वाले यात्रियों के लिए 11 दिन और 10 रात का पैकेज है इस पैकेज में राजस्थान दर्शन करने वालो को Jaipur-Chittorgarh-Udaipur-Mount Abu-Jodhpur-Jaislamer-Bikaner-Jaipur तक का भ्रमण होता है

इस यात्रा के लिए आपको किस दिन किस स्थान के दर्शन करवाए जायेंगे और आपको इस Tour के लिए कितने रूपए का चार्ज देना होगा और किस प्रकार के वाहन और होटल की सुविधा दी जाएगी इसकी जानकारी यहाँ दी जा रही है अगर आपका राजस्थान आने का प्लान है तो आप राजस्थान पर्यटन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से आप अपने Rajasthan Darshan Package के लिए आवेदन करने सकते है आपको नीचे पूरी ट्रिप की जानकारी दी जा रही है

Rajasthan Darshan Package Day-1: यात्रा की शुरआत करने के लूए आपको जयपुर बस/ट्रेन और एयरपोर्ट के माध्यम से आ सकते है और उसके बाद आपको RTDC द्वारा रेस्ट के के लिए जयपुर हे होटल तीज में Check in करना है और इसके बाद शाम को आपको नाहरगढ़ किला, सिटी व्यू देखने का मौका मिलेगा इसके बाद आपको रात में तीज होटल में रखा जायेगा
Day-2: दुसरे दिन आपको आम्बेर किले के दर्शन करने, हाथी की सवारी जो आपकी इच्छा होगी जिसका चार्ज अलग से होगा, इसके बाद आपको जल महल, हवा महल , इसके बाद आपको दोपहर में Launch के बाद सिटी पैलेस म्यूजियम देखने का मुका मिलेगा इसके बाद आप फ्री होकर यहाँ की कुछ खरीददारी कर सकते है इसके बाद आपको शाम को होटल तीज में रुकना है
Day-3: तीसरे दिन की ट्रिप आपकी होगी जयपुर-चित्तोडगढ-उदयपुर की होगी दोपहर के टाइम चित्तोडगढ पहुंचने के बाद चित्तोडगढ किला विजिट होगा और इसके बाद आपकी यात्रा उदयपुर की होगी शाम को उदयपुर पहुंचने के बाद आपको कजरी होटल उदयपुर में चेक इन करना है
Day-4: सुबह के समय नाश्ता करने के बाद आपको सिटी पैलेस, जगदीश मंदिर, सहेलियों की बाड़ी, लोक कला मंडल, और प्रताप स्मारक देखने के बाद दोपहर के समय भोजन करने के बाद हल्दीघाटी, नाथद्वारा मंदिर, श्रीनाथ जी दर्शन, एकलिंगजी मंदिर के दर्शन के बाद वापस उदयपुर होटल में Check-in करना है
Day-5: इस दिन आपको उदयपुर से रणकपुर के जैन मंदिर के दर्शन करने है यहाँ के दर्शन करने के बाद आपको माउंट आबू जाकर रात को माउंट आबू में होटल शिखर में रुकना है
Rajasthan Darshan Package RTDC Rajasthan
Day-6: माउंट आबू में आपको सुबह आपको नाश्ता करके आपको गुरु शिखर मंदिर के दर्शन करना है इसके बाद दोपहर भोजन करने के बाद नक्की झील दर्शन और सुन सेट पॉइंट व्यू देखना है और शाम को वापस होटल शिखर मे रखना है
Day-7: माउंट आबू से आपको जोधपुर के लिए रवाना होना है और जोधपुर के होटल घूमर में भोजन करना है और इसके बाद आपको मेहरानगढ़ किले को विजिट करना है इसके बाद जशवंत थडा विजिट करना है शाम को बाज़ार में आप खरीददारी कर सकते है और शाम को होटल में रुकना है
Day-8: आज आपको जोधपुर से जैसलमेर जाना है और होटल मूमल में रखना है भोजन करने के बाद आपको शाम 4 बजे सम डेजर्ट की सफारी और सुन सेट पॉइंट व्यू आपको देखने को मिलेगा आप यहाँ ऊंट की सवारी भी आप कर सकते है और वापस आपको होटल में रुकना है
Day-9: सुबह आपको जैसलमेर का किला, जैन मंदिर, हवेली, gadhisar झील, लोद्रवा के जैन मंदिर के दर्शन करने का अवसर मिलेगा और शाम को आपको होटल में रुकना है
Day-10: इस दिन आपको जैसलमेर से बीकानेर के लिए रवाना होना है और दोपहर तक आप बीकानेर के ढोलामारू होटल में रुकना है और भोजन करने के बाद आप जूनागढ़ किला और म्यूजियम देखेंगे और शाम को आपको ढोलामारू होटल में रुकना है
Day-11: बीकानेर भ्रमण के बाद आपको वापस जयपुर के लिए रवाना होना है और जयपुर पहुंचने के बाद आपका तौर ख़त्म होता है और यहाँ से आपको बस स्टैंड/रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जिस साधन से आपको जाना है वहां पर आपको छोड़ दिया जायेगा इस टूर का आप प्लान करते है तो ये आपकी जिन्दगी का यादगार टूर होगा

Rajasthan Darshan Package में आपके लिए दी जाने वाली सुविधा
- इस ट्रिप में आपको AC Car, AC Rooms उपलब्ध करवाए जायेंगे और साथ में Breakfast दिया जायेगा
- होटल आने जाने और ट्रेन/बस और एयरपोर्ट तक जाने के लिए आपको वाहन की सुविधा दी जाएगी और साथ में कार की पार्किंग, टोल टैक्स, डीजल खर्च, GST, और ड्राईवर का खर्चा होगा
RTDC’s Rajasthan Darshan Tour Package में आपके लिए नही दी जाने वाली सुविधा
आपको इस टूर में एक्स्ट्रा खाने-पीने का खर्च, एक्स्ट्रा वाहन खर्च, हाथी सवारी, ऊंट की सवारी, किसी प्रकार की खरीददारी आदि का खर्चा आपको वहन करना होगा इसके अलावा ऐसे कोई भी खर्चे जो Tour Package में शामिल नही होंगे वो सभी आपको वहन करने होगे अधिक जानकारी के लिए आप RTDC की वेबसाइट विजिट कर सकते है
Rajasthan 11 Days Itinerary Cost
| No. of Pessangers | AC Room+AC Car | Nac Room+AC Car | Supplement AC Room | Supplement AC Car | Extra Person in AC Room | Extra Person in NAC Room |
| 2 | 68800/- | 62900/- | 0 | 0 | 5000/- | 4000/- |











Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.