---Advertisement---

Rajasthan Fair & Festivals in 2025- Major Fairs & Festivals 2025- Jaipur View

By satpal bhunwal

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Rajasthan Fair & Festivals in 2025: राजस्थान मे आयोजित होने वाले मुख्य मेले ओर त्योहारों का आयोजन हर जिले मे होता है हर जिले मे अपने अलग अलग लोक देवी देवताओ के मेले आयोजित होते है जो अन्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है जिसमे लाखों लोग इन मेले ओर अन्य कार्यक्रमों मे भाग लेते है ओर बाहर से आने वाले सेलानी अपनी राजस्थान यात्रा का प्लान करते है ओर यंहा की कला ओर संस्कृति की झलक देखते है।

Rajasthan Fair & Festivals in 2025

Fairs held in Rajasthan have been organized since ancient times and during the reign of kings and rulers. People enthusiastically take part in the cultural programs associated with these fairs. They are organized by the Rajasthan Tourism Department, and visitors come not only to enjoy the cultural events of the region but also to explore its geographical sites.

राजस्थान की धरा वीर वीरांगनाओ, कवियों ओर संतों की धरती रही है यंहा पर आने वाले सैलानी राजस्थान की वीर भूमि की झलक देखते है ओर इतिहास की घटित घटनाओ का बखान सुनते है ।

Jaipur View Blog मे Rajasthan Trip करने वाले सेलानियों के लिए राजस्थान मे दिसम्बर 2025 तक आयोजित होने वाले Fair and Festivals के बारे मे बताया जा रहा है अगर आप यंहा आने की इच्छा रखते है तो आपके लिए ये मददगार हो सकती है।

Abhaneri Festival 2025

आभानेरी फेस्टिवल का नाम राजस्थान के दौसा जिले के आभानेरी गाँव के नाम से पड़ा है जो जयपुर से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जो जयपुर आगरा रोड पर आता है। इस फेस्टिवल का आयोजन 26 से 27 September 2025 को आयोजित होने जा रहा है ।

Dushera Fair 2025

दशहरा हिन्दू समुदाय का बहुत बाद फेस्टिवल है जो पूरे भारत मे हर गाँव ओर शहर मे आयोजित होता है। राजस्थान मे इसका आयोजन कोटा मे बड़े धूमधाम से किया जाता है। राजस्थान मे इसका आयोजन 02 October से 18 October 2025 के बीच मे आयोजित किया जाएगा। इस मेले मे रामायणं के सभी पात्रो के रूप मे नाटक का अभिनय किया जाता है ओर अंत मे रावण, मेघनाथ ओर कुंभकरण के पुतले को पटाखों को भरकार फूँक दिया जाता है।

Marwar Festival 2025

मारवाड़ फेस्टिवल राजस्थान के जोधपुर जिले का सबसे बाद फेस्टिवल है। जो दो दिनों तक आयोजित किया जाता है इसका आयोजन 06 ओर 07 October 2025 को किया जाएगा। इसका आयोजन राजस्थान के वीर रणबांकुरों की समृति मे आयोजित किया जाता है। जोधपुर मे इसे मूल रूप से मांड महोत्सव के नाम से जाना जाता था। लोक कलाकार इस महोत्सव अपने गीतों के माध्यम से राजस्थान के शासकों की रोमांटिक जीवन शैली का प्रदर्शन करते है। उत्सव मे मुख्य आकर्षण का केंद्र ऊंट टेटू शो, मूंछ पगड़ी बाँधना, रस्सा कशी, मटकी दौड़, पारंपरिक पौशाक प्रतियोगिता का आयोजन होता है ओर इसका आयोजन स्थान घंटाघर ओर ओसियां के रेत के टीले शामिल है।

Pushkar Fair (Camel Fair) 2025

पुष्कर मेल राजस्थान का पशु मेल आयोजित होता है यंहा पर लोग ऊंटों की खरीद फरोख्त करते है। जिसका आयोजन October November के महीने मे आयोजित किया जाता है। पुष्कर मेले का आयोजन 7 दिन तक होता है। पुष्कर राजस्थान की धर्मनगरी है यंहा पर विश्व का एकमात्र ब्रम्हा जी मंदिर है। यह राजस्थान मे पर्यटन का मुख्य आकर्षण का केंद्र है। यंहा पर मटकी फोड़, सबसे लंबी मूंछ, दूल्हा ओर दुल्हन प्रतियोगिता का आयोजन होता है।

Momasar Festival 2025

इस उत्सव का आयोजन राजस्थान के बीकानेर जिले के मोमासर गाँव मे आयोजित किया जाता है। इसका आयोजन दिवाली के अवसर पर आयोजित किया जाता है। इस मेले मे राजस्थान भर से 200 कलाकार ओर शिल्पकार मोमासर के दो दिवसीय मेले मे भाग लेते है जो परम्पराओ ओर कलाओ का अनूठा उदाहरण है। जाजम फाउंडेशन ओर मोमासर निवासी इस गैर लाभकारी मेले को आयोजित करने के लिए मिलकर काम करते है।

Chandrabhaga Fair Jhalawar 2025

चंद्रभागा मेला राजस्थान के झालावाड़ जिले मे हर साल आयोजित होता है। यह मेला हर साल October November माह मे भरा जाता है । चंद्रभागा मेले का आयोजन झालावाड़ जिले से 6 किलोमीटर दूर झालरापाटन मे चंद्रभागा नदी के तट पर आयोजित होता है। इस मेले मे विशाल पशु मेल भी भरता है। जिसमे गाय, ऊंट, घोड़े की खरीद की जाती है।

Bundi Festival 2025

राजस्थान में बूंदी फेस्टिवल राजस्थान के बूंदी जिले में कार्तिक माह में आयोजित होता है इस मेले में आध्यात्मिक और पारम्परिक गतिविधियाँ शामिल होती है यह पारम्परिक कला, संस्कृति और शिल्पकार का एक अद्भुत संगम है और इसकी भव्यता से पर्यटक मन्त्रमुग्ध होते है इस कार्यक्रम में एक रंगारग कार्यक्रम शोभा यात्रा, कला एवम शिल्प मेला, जातीय खेल, सांस्क्रतिक प्रदर्शनी, शास्त्रीय संगीत और नृत्य कार्यक्रम और शानदार आतिशबाजी का आयोजन किया जाता है

Matsya Festival 2025

नवम्बर माह में आयोजित होने वाला मत्स्य महोत्सव राजस्थान के अलवर जिले में आयोजित होता है जो राजस्थान से सभी मेलो और त्योहारो में सबसे प्रमुख मेला है यह मेला इस क्षेत्र की समृधि, पारम्परिक मूल्यों और रंगारंग रीति रिवाजो का महिमा मंडन करने के लिए मनाया जाता है यह महोत्सव अपने रंगारंग जुलूसो, सांस्क्रतिक कार्यक्रमों और रीति रिवाजो, खेल आयोजनों ओए प्रभावशाली कलात्मक प्रदर्शनियो कल इए प्रसिद्ध है अलवर के अंसख्य महलो और किलो, शिकारगाहो, पुरातात्विक स्थलों और घने जंगलो की भव्यता इसे एक भव्य उत्सव के लिए स्मरणीय स्थल बनाती है

Kolayat Festival 2025

बीकानेर का कोलायत मेला स्थानीय लोगो के लिए बहुत महत्व रखता है और यहाँ ले स्थानीय लोग बेसब्री से इंतजार करते है बड़े पैमाने पर मनाये जाने के कारण पर्यटक भी इस मेले का भरपूर आनंद लेते है स्थानीय भाषा में इसे कपिल मुनी का मेला भी कहा जाता है जो नवम्बर और दिसम्बर माह में मनाया जाता है मेले की भव्यता इसका एकमात्र आकर्षण नही है बल्कि इसका धार्मिक महत्व भी है कोलायत झील में पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में संख्या में श्रद्धालु इस मेले में आते है ऐसा माना जाता है इस पवित्र स्नान करने से उनके सारे पाप धुल जाते है

Kubhalgarh Festival 2025

उदयपुर जिले में अरावली पर्वतमाला में बसा हुआ कुम्भलगढ़ किला, जीवंत और रंगीन कुम्भलगढ़ महोत्सव का आयोजन किया जाता है यह मेला दिन दिन तक भरता है जो राजस्थान की संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के लिए राज्य के पर्यटन विभाग का एक अनूठा प्रयास है यह आयोजन दो भागो में विभाजित है दिन के समय में पारम्परिक कलाकारों द्वारा लोक प्रस्तुति और पगड़ी बांधने व् मेहंदी लगाने जैसी प्रतियोगिता होती है दूसरी और रात में रौशनी और साउंड, रंगों और नृत्यों को प्रभावशाली धूम मची होती है कला, संगीत और नृत्य के उत्साही प्रेमियों कल इए कुम्भलगढ़ महोत्सव जरुर देखना चाहिए

Ranakpur Jawai Bandh Festival 2025

यह मेला राजस्थान के पाली जिले के रणकपुर तहसील में जवाई बांध पर आयोजित किया जाता है इस मेले का आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है यह मेला स्थानीय संस्कृति और विरासत का अनूठा उदहरण है योग जैसी मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन होता है अरावली के जंगलो की तलहटी में प्रकृति की सैर, रणकपुर जैन मंदिर के दर्शन, हॉट एयर बलून, रस्साकशी जैसी रोचक गतिविधि, सुन्दर सजावट, सांस्क्रतिक कार्यक्रम, सूर्यमंदिर के खुले रंगभूमि में हर शाम आकर्षक लोग और शास्त्रीय प्रस्तुति दी जाती है

रणकपुर महोत्सव एक ऐसा उत्सव है जिसे आप बिलकुल भी मिस नही कर सकते है यह उत्सव आमतौर पर हर साल 21 और 22 दिसम्बर को आयोजित किया जाता है जो दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों को सांस्कृतिक झलक और उत्सव के रंगारंग माहौल में डुबोने के लिए उनकी मेजबानी करते है

Winter Festival Mount Abu 2025

दिसम्बर में माउंट आबू में आयोजित होने वाला वार्षिक शीतकालीन महोत्सव की समृद्ध संस्कृति और परम्परा को दर्शाता है राजस्थान का यह बहुचर्चित आयोजन सांस्कृतिक जीवन्तता, मनमोहक हस्तशिल्प और स्वादिष्ट व्यंजनों का एक दुर्लभ संगम है जो एक मनोरम पृष्ठभूमि में आयोजित होता है यह दो दिवसीय उत्सव राज्य के कोने कोने में स्थित शिल्पकारो और कलाकारों को एक साथ लाता है यह अपने खेल और मनोरंजन कार्यक्रमों जैसे पतंगबाजी नौकायन प्रतियोगिताओ और कविता पथ सत्रों के लिए जाना जाता है

इसके अलावा यह राजस्थान का एक मात्र ऐसा महोत्सव है जंहा क्रिकेट को उत्सव के के भाग के रूप में शामिल किया जाता है यह एक भव्य झूलुस महोत्सव की शुरुआत का प्रतीक है शाम को दीपदान समारोह के साथ नक्कीझील पर इसका समापन होता है जन्हा सम्मान स्वरुप सेंकडो दिए पानी में प्रवाहित किये जाते है आतिशबाजी के शानदार प्रदर्शन के साथ मेले का शानदार समापन होता है इस मेले की उदयपुर से कुल दुरी 175 किलोमीटर है

satpal bhunwal

Leave a Comment